¡Sorpréndeme!

India China LAC Tension जानिए अगर War जैसे हालात बने तो कौन कौन देगा भारत का साथ

2020-06-19 62 Dailymotion

3 दिन पहले चीनी सेना के हमले में हमारे 20 जवान शहीद हो गए। भारत में आज इस घटना को लेकर सबका खून खौल रहा है। हर कोई चीन से बदले की मांग कर रहा है। इस सबके बीच सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर भारत-चीन विवाद में युद्द के हालात बनते हैं तो दुनिया के कौन-से देश भारत का साथ देंगे और कौन चीन के साथ जाएंगे। कहा जा रहा है कि अगर ये युद्ध हुआ तो ये दो देशों के बीच जरूर होगा लेकिन दो देश अकेले इस युद्ध को नहीं लड़ेगे।
#IndiaChinaLACTension #IndiaChinaFaceoff #BoycottChina
#Rajasthan_Patrika #User_Neeru