¡Sorpréndeme!

इन डॉक्यूमेंट्स से मुफ्त में बन जाएगा केसीसी , मिलेंगे कई फायदे

2020-06-19 20 Dailymotion



प्रदेश के किसान अब केवल तीन डॉक्यूमेंट्स पर ही किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकेंगे। इसके लिए बैंक पीएम किसान सम्मान निधि का भी डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं। आवेदन के 15 दिन के भीतर केसीसी जारी कर दिया जाएगा।
केसीसी पर लिए गए 3 लाख रुपए तक के लोन की ब्याज दर 9 फीसदी है, लेकिन सरकार इसमें 2 फीसदी की सब्सिडी देती है। इस तरह यह 7 फीसदी पड़ता है, लेकिन समय पर लौटा देने पर 3 फीसदी और छूट मिल जाती है। इस तरह किसानों के लिए यह 4 फीसदी ही रह जाती है।
खत्म हुए कई चार्जेज
आपको बता दें कि इससे पहले, सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने वाले किसानों के लिए प्रोसिंग फीस, इंस्पेक्शन और लेजर फोलिया चार्ज देना होता था, इसे अब खत्म कर दिया गया था। इसमें 3 लाख रुपए का लोन मिलता है। पहले बिना गारंटी 1 लाख रुपए का लोन मिलता था जिसे बढ़ाकर 1.60 लाख रुपए कर दिया गया है।

कौन बनवा सकता है केसीसी
खेती किसानी से जुड़ा कोई भी शख्स चाहे वह अपने खेत में खेती करता हो यो किसी और की जमीन पर किसानी करता होए किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकता है। केसीसी के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की लोन की अवधि समाप्त होने तक न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 75 साल होना चाहिए। 60 साल से ज्यादा उम्र के आवेदक के लिए एक सहण्आवेदक होना जरूरी है। यह आवेदक का नजदीकी रिश्तेदार हो सकता है। सह आवेदक की उम्र 60 साल से कम होना जरूरी है।
आवेदन के जरूरी दस्तावेज
केसीसी के लिए आवेदक से अलगण्अलग बैंक अलग अलग डॉक्यूमेंट्स मांगते हैं, लेकिन कुछ बेसिक डॉक्यूमेंट्स आवेदक के पास होने ही चाहिए। इनमें आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस होने चाहिए। इसके अलावा आवेदक का एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ भी आवदेन के लिए जरूरी है।

ऐसे कर सकते हैं आवेदन
केसीसी के लिए कई बैंक ऑनलाइन आवेदन की सुविधा देते हैं। इसके लिए उनके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म प्राप्त किया जा सकता है। आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान वित्त मंत्री नर्मला सीतारमण ने इसकी घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि किसान सिर्फ तीन डॉक्यूमेंट्स पर ही किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं।