¡Sorpréndeme!

Uttar Pradesh: योगी सरकार ने गन्ना किसानों को खातों में ट्रांसफर किए 418 करोड़ रुपये

2020-06-19 201 Dailymotion

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गन्ना किसानों को 418 करोड़ का भुगतान कर दिया है. इसके साथ ही अब प्रदेश में ऐतिहासिक रूप से गन्ना किसानों को इस सरकार द्वारा एक लाख करोड़ का भुगतान किया जा चुका है. इस मौके पर किसानों ने योगी सरकार का धन्यवाद किया. किसानों ने कहा कि SMS, पर्ची व्यवस्था, E Ganna App और टोल फ्री नंबर से किसानों को राहत पहुंची है और इस सरकार ने गन्ना माफिया का सफाया किया है. आज कार्यक्रम में किसानों ने ई-पर्ची व्यवस्था की तारीफ की.
#Uttarpradesh #Cmyogi #EGannaApp