¡Sorpréndeme!

क्यों चीन की आर्थिक कमर तोड़ने की जरूरत है, जानिए RSN सिंह से

2020-06-18 197 Dailymotion

चीन की नापाक हरकत के बाद पूरे देश में लोगों रोष है. गलवान घाटी में 20 भारतीय सैनिकों की शहादत के बाद अब लोगों में लगातार गुस्सा है. देश के अलग-अलग हिस्सों में चीन के सामानों को जलाया जा रहा है. चीनी सामानों के बायकॉट से कई उद्योंगों पर असर पड़ेगा. आरएसएन सिंह बता रहे हैं कि आखिर चीन की कमर तोड़ने की क्या जरूरत है.
#BoycottChina #China #DeshKiBahas