¡Sorpréndeme!

BSNL-MTNL ने चीनी उपकरणों पर लगाई रोक, रेलवे ने चीनी कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट किया रद्द

2020-06-18 299 Dailymotion

चीन (China) की नापाक हरकत के बाद पूरे देश में लोगों रोष है. गलवान घाटी में 20 भारतीय सैनिकों की शहादत के बाद अब लोगों में लगातार गुस्सा है. देश के अलग-अलग हिस्सों में चीन के सामानों को जलाया जा रहा है. कानपुर, उन्नाव उत्तराखंड, चुरू, नागपुर, लखनऊ और जयपुर समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में चीनी सामानों को आग के हवाले कर दिया गया.
BoycottChina #China #DeshKiBahas