¡Sorpréndeme!

नई मर्सिडीज-बेंज जीएलएस भारत में हुई लॉन्च

2020-06-18 145 Dailymotion

मर्सिडीज-बेंज ने भारत में 2020 जीएलएस को लॉन्च कर दिया गया है। 2020 मर्सिडीज जीएलएस को 99.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर लाया गया है, कंपनी ने इसे दो वैरिएंट के विकल्प में लाया गया है। नई मर्सिडीज जीएलएस को 400डी तथा 450 में लाया गया है। इसके बारें में अधिक जानने के लिए यह वीडियों देखें।