¡Sorpréndeme!

काकोरी डकैती कांड: UP पुलिस के सिपाही और दो डकैत मुठभेड़ में घायल, मास्टरमाइंड समेत छह गिरफ्तार

2020-06-18 1 Dailymotion

kakori-robbery-case-accused-arrested-after-encounter-from-police-

लखनऊ। राजधानी लखनऊ स्थित काकोरी में सेवानिवृत सचिवालय कर्मी हरिकृष्ण के घर में डकैती की घटना का पुलिस पर्दाफाश कर दिया है। लखनऊ पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने दिन में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। वहीं, देर रात मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली मारकर पकड़ा। पुलिस और बदमाशों की गोलीबारी के दौरान काकोरी थाने का सिपाही नीतिन राणा गिरकर घायल हो गया, उसे गोली नहीं लगी है।