businessman-kidnapped-by-miscreants-in-aligarh
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पुलिस की वर्दी में आए कार सवार चार बदमाशों ने स्टील कारोबारी सुरेश चंद जिंदल का अपहरण कर लिया। बदमाशों ने खुद को एसओजी टीम बताया था और कारोबारी पर मुकदमा दर्ज होने पर उसे थाने ले जाने की बात कही थी। बदमाश, कारोबारी को हाथरस रोड, फिर मुरसान रोड और सादाबाद रोड पर घुमाते रहे। इसके बाद उसी के फोन से पत्नी को फोन कर 20 लाख फिरौती मांगी। पत्नी के पांच लाख रुपए देने पर व्यापारी को छोड़कर फरार हो गए। घटना के बाद दंपत्ति इगलास थाने पहुंचा और पुलिस को जानकारी दी। मामले की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।