¡Sorpréndeme!

प्रेम प्रसंग के चलते युवक को बोतल में पेशाब, जूते में पिलाया पानी, देखें Viral Video

2020-06-17 11 Dailymotion

viral-video-of-sirohi-young-man-who-forced-for-drink-urine-and-water-in-shoes

सिरोही। राजस्थान के सिरोही जिले में एक युवक के साथ अमानवीय घटना सामने आई है। युवक को जबरन बोलत में पेशाब और जूते में पानी पिलाया गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सिरोही के भेव गांव युवक पर एक शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग रखने का आरोप है। वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई राजस्थान की पाली और सिरोही पुलिस ने पांच आरोपियों व एक बाल अपचारी को पकड़ा है। शेष अन्य आरोपियों की तलाश में उनके संभावित जगहों पर दबिश दे रही है।