¡Sorpréndeme!

लड़की के पेट में उठा दर्द तो ड्राइवर ने कोरोना संक्रमित समझ बस से उतारा

2020-06-17 1,292 Dailymotion

19-year-old-girl-died-from-pain-at-yamuna-expressway

आगरा। दिल्ली से यूपी के शिकोहाबाद रोडवेज बस से आ रही एक युवती की यमुना एक्सप्रेसवे पर अचानक तबीयत बिगड़ गई। युवती को दर्द से तड़पते देख बस में मौजूद लोगों ने कोरोना के शक में शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद बस चालक ने युवती और उसकी मां को बीच रास्ते में ही सड़क पर उतार दिया और बस लेकर भाग गया। मां के सामने उसकी बेटी असहनीय दर्द से चिल्लाती रही। जब तक कोई उसके पास पहुंच पाता, उसे इलाज मिल पाता तब उसकी जान चली गई।