¡Sorpréndeme!

Special: चीन का वार, भारत का पलटवार, देखें कर रात LAC पर क्या हुआ था

2020-06-16 597 Dailymotion

भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में सोमवार देर रात हुई हिंसक झड़प में भारत के एक अफसर सहित दो जवान शहीद हो गए. जानकारी के मुताबिक चीन के सैनिक लकड़ी में नुकीली चीज लगाकर भारतीय सैनिकों पर हमला किया. भारतीय सेना ने भी अपने सैनिकों की शहादत का बदला ले लिया है. सूत्रों के मुताबिक भारत की जवाबी कार्रवाई में चीन के भी पांच सैनिकों की मौत हो गई. जबकि 11 सैनिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इसके बाद से सीमा पर विवाद काफी गहरा गया है.
#China #LAC #India