shuturmurg-gave-egg-in-jaipur-zoo-for-for-first-time-in-rajasthan
जयपुर। वन्यजीव प्रेमियों के लिए राजस्थान के जयपुर से अच्छी खबर है। जयपुर में शुतुरमुर्ग ने अंडे दिए है। मीडिया की खबरों में दावा किया जा रहा है कि राजस्थान के इतिहास में पहली बार शुतुरमुर्ग ने अंडा दिया है। अब तक 8 अंडे दिए जा चुके हैं। प्रत्येक अंडे का वजन न्यूनतम 1300 ग्राम है।