¡Sorpréndeme!

सऊदी में बैठ गोरखपुर में रह रही पत्नी नजर रखता था पति, इस वजह से दे दी हत्या की सुपारी

2020-06-16 1 Dailymotion

man-arrested-for-giving-murdered-contract-of-wife-in-gorakhpur


गोरखपुर। पति-पत्‍नी के रिश्‍ते को ताक पर रखकर जायदाद की लालच में घरेलू हिंसा का आरोपी पति आखिरकार शूटर के साथ पुलिस के शिकंजे में आ ही गया। उसने पत्‍नी की हत्‍या के लिए बिहार से भाड़े पर बुलाए गए शूटर को दो लाख रुपए की सुपारी दी थी। शूटर ने पहले किराएदार बनकर घर की रेकी कर ली। उसके बाद तमंचे से फायर कर हत्‍या की नीयत से गोली चला दी। इस हमले में महिला की जान बच गई। पुलिस ने दो लाख की सुपारी देने वाले पति को शूटर के साथ गिरफ्तार कर लिया।