man-arrested-for-giving-murdered-contract-of-wife-in-gorakhpur
गोरखपुर। पति-पत्नी के रिश्ते को ताक पर रखकर जायदाद की लालच में घरेलू हिंसा का आरोपी पति आखिरकार शूटर के साथ पुलिस के शिकंजे में आ ही गया। उसने पत्नी की हत्या के लिए बिहार से भाड़े पर बुलाए गए शूटर को दो लाख रुपए की सुपारी दी थी। शूटर ने पहले किराएदार बनकर घर की रेकी कर ली। उसके बाद तमंचे से फायर कर हत्या की नीयत से गोली चला दी। इस हमले में महिला की जान बच गई। पुलिस ने दो लाख की सुपारी देने वाले पति को शूटर के साथ गिरफ्तार कर लिया।