आसमान से सोमवार को आई टिड्डी दल की आफत अब डूंगरपुर शहर में भी पहुंच गई है। जिसके बाद प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। नगरपरिषद ने अलर्ट होते हुए बाग बगीचों की हिफाजत के लिए कार्मिक तैनात किए है। आमजन से शोरगुल कर टिड्डियों को भगाने का आव्हान किया गया है।