¡Sorpréndeme!

Sports: डिप्रेशन से बाल बाल बचे हैं टीम इंडिया के ये क्रिकेटर, जानिए उनकी कहानी

2020-06-15 316 Dailymotion

Sushant Singh| Mohammed Shami|Praveen Kumar| Robin Uthappa| Team India| Sushant Singh Rajput| Indian cricket team| Depression|
सुशांत सिंह वैसे तो एक्‍टर हैं, लेकिन उनका क्रिकेट से भी करीबी नाता रहा है. क्रिकेट पर ही बनी फिल्‍म काय पो छे से अपने फिल्‍मी करियर की शुरुआत करने वाले सुशांत सिंह राजपूत को टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी पर बनी फिल्‍म एमएस धोनी द अनटोल्‍ड स्‍टोरी ने नई बुलंदियों पहुंचाया. बताया जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत ने डिप्रेशन में आकर आत्‍महत्‍या कर ली है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्‍होंने पिछले दिनों खुद माना था कि वे इतना डिप्रेस हो गए थे कि आत्‍महत्‍या तक के बारे में सोचने लगे थे.
#SushantSinghRajput #SushantSinghRajputSuicide #MohammedShami