¡Sorpréndeme!

चिल्ला चोट करने से मना करने पर की मारपीट, दी जान से मारने की धमकी

2020-06-14 3 Dailymotion

ग्राम नजरपुर में धर्मेंद्र चौहान ने जब आरोपी दुलेसिंह मोगिया को चिल्ला चोट करने से मना किया, तब इस बात से नाराज़ आरोपी ने फरियादी के साथ गाली गलौच की, मारपीट की व दांत से काटा तथा जान से मारने की धमकी दी, जिस पर घट्टिया पुलिस ने आईपीसी की धारा 323 व 294 व 506 प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की ।