¡Sorpréndeme!

सीएम आवास को बम से उड़ाने की धमकी देने वाली दो सगे भाई गिरफ्तार

2020-06-14 167 Dailymotion

सीएम आवास को बम से उड़ाने की धमकी देने वाली दो सगे भाई गिरफ्तार यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दो सगे भाइयों को यूपी की गोंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया। दोनों अभियुक्त सगे भाई है। दोनों गिरफ्तार अभियुक्त गोंडा के छपिया थानाक्षेत्र के टीकर गांव के रहने वाले है। लखनऊ व गोंडा पुलिस की संयुक्त टीम को इन्हें गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। कई जिलों की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने इनके मोबाइल को ट्रेस कर इनका पता लगाया। एसपी गोंडा राज करने नय्यर ने बताया कि इनकी मंशा गांव में आपसी रंजिश में कुछ लोगों को फांसने की थी जिसके तहत एक भाई स्वदेश गौड़ उर्फ राजाबाबू ने डायल 112 पर मैसेज कर 50 सरकारी आवास व कार्यालय को उड़ाने की धमकी दी थी। एसपी ने यह भी बताया कि दूसरे भाई मनीष गौड़ को सबूतों के मिटाने के कारण गिरफ्तार किया गया है। मनीष ने जिस मोबाइल से धमकी भरा मेसेज भेजा था उसको डिस्ट्रॉय कर दिया था लेकिन टेक्निकल एविडेंस के आधार पर इन दोनों की तफतीश की गई और सारा सच बाहर आ गया। क्राइम ब्रांच लखनऊ की टीम भी इस अभियान में शामिल थी।