¡Sorpréndeme!

फर्रुखाबाद में दबंगों के हौसले बुलंद,घर में घुसकर लाठी-डंडों से पीटा

2020-06-12 79 Dailymotion

फर्रुखाबाद में दबंगों के हौसले बुलंद। समय से पहले शराब देने से मना करने पर सेल्समैन को दबंगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से पीटा। दबंगों ने घर की महिलाओं के साथ भी जमकर की मारपीट।  सेल्समैन व एक महिला सहित चार लोग हुए मारपीट से घायल। चारों घायल हालत मे थाने पहुंचे। दबंगों पर पुलिस नहीं लगा पा रही लगाम। दबंगों के हौसले बुलंद। थाना मऊदरबाजा क्षेत्र के वघऊ गांव का मामला।