¡Sorpréndeme!

फंस गया आर्थिक चक्का, राहत का मांगा धक्का

2020-06-12 63 Dailymotion

राजसमंद. लम्बे समय से निजी बसों का संचालन बंद होने से मालिकों और इससे जुड़े लोगों पर आर्थिक संकट गहराने लगा है। शुक्रवार को श्रीनाथ प्राइवेट बस ओनर सोसायटी द्वारा परिवहन अधिकारी को ज्ञापन देकर बीमा अवधि बढ़ाने, एमबी टैक्स कर मुक्त करने सहित विभिन्न मांगों का ज्ञापन परिवहन अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग नारे बाजी करते हुए पहुंचे और ज्ञापन सौंपा।