¡Sorpréndeme!

Ajay Lallu के संघर्ष की कहानी, Priyanka Gandhi की जुबानी- 90 रुपये थी रोज की कमाई, नमक बेचकर भरा पेट

2020-06-12 129 Dailymotion

बसों के कागजों में फर्जीवाड़ा करने के झूठे आरोप के चलते जेल में बंद यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के बारे में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कुछ बातें साझा की हैं। प्रियंका ने बताया कि यूपी के कुशीनगर में जन्में अजय लल्लू तब कक्षा 6 के छात्र थे जब उन्होंने सड़क पर ठेला लगाया। बुआई के मौसम में खाद बेची, दीपावली में पटाखे और बाकी के दिनों में नमक। उन्होंने बताया कि कॉलेज के वक्त लल्लू छात्र राजनीति से जुड़ गए और देखते ही देखते वे छात्रसंघ अध्यक्ष भी चुने गए। सेवाभाव और उत्साह से भरे इस युवा को एक दिन मुख्यधारा की राजनीति में आना ही था। मगर निर्दलीय प्रत्यशी के रूप में अपना पहला चुनाव हारने के बाद आर्थिक मुश्किलों से जूझते हुए लल्लू के सामने दिल्ली जाकर कमाने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा था।

#PriyankaGandhi #AjayLallu