¡Sorpréndeme!

कैराना: दूसरे दिन भी भारी वाहनों की वजह से नगर में लगा लंबा जाम, नगरवासी परेशान

2020-06-12 9 Dailymotion

हरियाणा व अन्य जनपदों से आने वाले भारी वाहन नगर के अंदर से गुजर रहे हैं। जिस कारण नगर में जाम लग जाता हैं। जाम लगने के कारण नगरवासी परेशान है। कैराना बाईपास पर यातायात पुलिसकर्मियों की तैनाती न होने के कारण अन्य राज्यों व जनपदों से आने वाले बड़े ट्रक, पराली के ट्राले व अन्य भारी वाहन नगर के अंदर से गुजर रहें हैं। वहीं जिस कारण पानीपत खटीमा राजमार्ग पर लंबा जाम लगा हुआ है। शुक्रवार को नगर के अंदर भारी वाहनों के कारण जाम की समस्या तथा ऊपर से गर्मी के प्रकोप के कारण नगरवासी परेशान है। लगातार दो दिन से जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। दुकानदार मोहम्मद अनीस ने बताया कि आए दिन जाम की समस्या से राहगीर तो परेशान है ही इसके अलावा दुकानदार भी परेशान है। क्योंकि जाम के कारण उनकी दुकानों पर ग्राहक नहीं आ पा रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से भारी वाहनों को बाईपास से गुजारने की मांग की है।