¡Sorpréndeme!

ससुराल आए जमाई की दरवाजे पर ही मौत घट्टीया पुलिस कर रही मामले की जांच

2020-06-11 69 Dailymotion

उज्जैन। पंवासा निवासी अनिल सोलंकी सुबह अपने ससुराल आया था। वह दरवाजा खटखटा रहा था पर घर वालों के दरवाजे नहीं खोलने पर दूसरे के दरवाजे पर आकर बैठा और बेहोशी होकर दरवाजे पर ही गिर गया। पानी डालने के बाद जब होश नहीं आया तो हमने तुरंत घट्टीया पुलिस को सूचना दी घट्टीया पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को उज्जैन जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही घट्टीया थाना प्रभारी मीणा ने भी  इस बात की पुष्टि की और बताया की, "हम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है, जो भी रिपोर्ट आएगी उसके बाद ही मामला सामने आएगा। हम जांच कर रहे हैं."