¡Sorpréndeme!

लोगों को जागरुक करने गए, लेकिन खुद सोशल डिस्टेंसिंग भूले भाजपाई

2020-06-11 99 Dailymotion

इंदौर में कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए गुरुवार को भाजपाई शहर के चौराहों पर हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नजर आए। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताया जा रहा था लेकिन विडंबना यह रही कि कार्यकर्ता खुद सोशल डिस्टेंसिंगभूल गए और एक-दूसरे से सटकर लोगों को मास्क और सेनिटाइजर का वितरण करते दिखाई दिए। दरअसल भाजपा द्वारा गुरुवार को सुबह 10 से 12 बजे तक शहर के प्रमुख स्थानों और चौराहों पर जनजागरण अभियान चलाया गया। इस दौरान अधिकांश कार्यकर्ता पास-पास खड़े रहे, कुछ स्थानों पर झुंड बनाकर भी खड़े दिखाई दिए।