hamirpur-police-did-recsued-of-woman-after-complain-of-violence
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर पुलिस ने पेचीदा मामले में सटीक कार्रवाई करते हुए अमेरिका में रह रही पीड़ित महिला को साफटवेयर इंजीनियर पति के चंगुल से बचाया। महिला ने ईमेल के माध्यम से पुलिस को अपनी परेशानी बताई थी। पुलिस ने अमेरिका से पीड़ित महिला और उसके बच्चे को सुरक्षित घर पहुंचाया है, जो कि बेहद ही सराहनीय काम है। डीएसपी रेणु शर्मा के अनुसार महिला के द्वारा ईमेल के माध्यम से की गई शिकायत के बाद सारे मामले में कार्रवाई की गई है।