¡Sorpréndeme!

सेनिटाइजर के उपयोग से नापाक हो जाएगी मस्जिद, बरेली के मुफ्ती ने की इससे परहेज करने की अपील

2020-06-11 232 Dailymotion

dargah-oppose-alcohol-based-sanitizer-use-in-bareilly

बरेली। कोरोना महामारी के बीच अनलॉक-1 में धार्मिक स्थलों को कुछ शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दे दी गई। मस्जिदें भी खोली गई हैं। शासन की तरफ से गाइड लाइन जारी की गई है और अल्कोहल युक्त सेनिटाइजर से धार्मिक स्थलों को सेनिटाइज कराने को कहा गया है। वहीं, यूपी के बरेली में एक दरगाह में मुस्लिम धर्मगुरु सेनिटाइजर के उपयोग पर प्रतिबंध लगाना चाहते हैं। उनका कहना है कि सेनिटाइजर में अल्कोहल मिला होता है और इसका मस्जिद के अंदर उपयोग किया गया तो यह नापाक हो जाएगी।