¡Sorpréndeme!

बच्चों की भूख के आगे बेबस हुई मां, गहने बेचकर खरीदा राशन और दवा, तमिलनाडु से लौटा था परिवार

2020-06-11 2,640 Dailymotion

migrant-woman-sold-her-jewellery-to-get-ration-for-children-in-kannauj-

कन्नौज। कोरोना महामारी में लॉकडाउन का अगर किसी पर सबसे बुरा असर पर पड़ा है तो वह प्रवासी मजदूर। इन मजदूरों से उनका काम छिन गया, रहने को छत नहीं और खाने को खाना नहीं है। देशभर के अलग-अलग राज्यों से यूपी, बिहार लौटे ऐसे तमाम श्रमिकों की कहानी है ​जो दिल को झकझोर देने वाली है। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में भूख और बीमारी से तड़प रहे बच्चों की खातिर एक मां ने अपने गहने बेच दिए। लॉकडाउन में तमिलनाडु से लौटे प्रवासी परिवार को गांव में न मुफ्त राशन मिला और न ही कोई काम। अब परिवार अपना किसी प्रकार से गुजर बसर कर रहा है और सरकार से मदद की गुहार लगा रहा है।