¡Sorpréndeme!

प्रयागराज शहर के पास लोगों ने देखा टिड्डियों का झुण्ड

2020-06-10 18 Dailymotion

प्रयागराज के आसपास टिड्डियों का दल समूह देखा गया। कोरांव,शंकरगढ़,जसरा में अपनी झुंड के साथ स्थानीय लोगों ने देखीं टिड्डियां, बारा,फूलपुर में भी टिड्डियों का दल दिखा। लोगों ने बताया कि यह टिड्डियाँ कई समूह बना कर प्रयागराज पहुँची हैं।