¡Sorpréndeme!

उज्जैन में चलती वैन में लगी आग, 3 प्रोफेसरों ने कूदकर बचाई अपनी जान

2020-06-10 148 Dailymotion

उज्जैन में आज एक चलती वैन में आग लग गयी। वैन में तीन प्रोफेसर सवार थे। तीनों ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचायी। तीनों के कूदते ही वैन धूं-धूं कर जल उठी और देखते-ही-देखते खाक हो गयी। पिछले 10 दिन में शहर में गाड़ी में आग लगने की ये दूसरी घटना है। इससे पहले नानाखेड़ा बस स्टैंड में खड़ी 7 बसों में किसी शरारती तत्व ने आग लगा दी थी। दरअसल उज्जैन के नानाखेड़ा क्षेत्र में आज उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक चलती मारुति वैन में भीषण आग लग गयी। पल भर में पूरी वैन आग की भीषण लपटों में घिर गयी और आसमान तक धुएं का गुबार उठने लगा। लोगों की सांस उस वक्त एकदम अटक गयी जब वैन में से तीन लोग कूदे और जैसे-तैसे अपनी जान बचायी।