¡Sorpréndeme!

एक ही दिन में आए 11 पॉजिटिव

2020-06-10 946 Dailymotion

छिंदवाड़ा। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की ब्लास्टिंग हो गई है, जिसके चलते एक ही दिन में 11 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। मंगलवार को आइसीएमआर लैब जबलपुर ने 5 तथा 7 जून 2020 को भेजे कुल 51 सेम्पलों की रिपोर्ट जारी की है, जिसमें 11 पॉजिटिव, 4 के रिपिट सेम्पल मांगे गए है तथा शेष 36 को नेगेटिव बताया गया है।