¡Sorpréndeme!

युवती का घर के अंदर लटका मिला शव

2020-06-09 13 Dailymotion

अयोध्या जिले में नहीं थम रहा युवाओं का फांसी पर लटक मौत को गले लगाना। को0बीकापुर के ग्राम सभा रामनगर में कु•अंजनी मौर्या (20)का लटकता मिला शव। मानसिक अवसाद में बताई जा रही मृतका। मौके पर कोतवाली पुलिस ने पहुंच शव को पीएम हेतु भेजवाया। प्रेम प्रसंग में धोखा मिलने के चलते आत्म हत्या की चर्चा। क्षेत्राधिकारी बीकापुर कोमल प्रसाद ने घटना पर डाला प्रकाश।