कई सालों की चल रही वार्ता के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉजिस्टिक सपोर्ट के लिए सैन्य बेसों का इस्तेमाल करने पर सहमति बन गई है। माना जा रहा है कि बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मोरिसन के बीच होने वाली ऑनलाइन शिखर वार्ता के दौरान इस ऐतिहासिक करार पर दस्तखत हो सकते हैं। इस दौरान दोनों ही राष्ट्राध्यक्ष कोविड-19 से निपटने के उपायों पर भी चर्चा करेंगे।
#China #India #austrailia