¡Sorpréndeme!

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा कस्बे में साबुन और मास्क वितरत किये

2020-06-09 15 Dailymotion

आज नगर भरथना में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश के आव्हान पर और समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव के आदेश पर डॉ भूपेन्द्र सिंह दिवाकर जी प्रदेश महासचिव समाजवादी SC/ST प्रकोष्ट के द्वारा नगर के बार्ड गोविंद नगर में थर्मल स्क्रीनिंग की गई और मास्क सेनेटाइजर ब साबुन वितरित किये गए। जिंसमे प्रमुख रूप से सभसाद नीलम यादव, पत्नी दलवीर सिंह जिला सचिव समाजवादी पार्टी, मनुआ यादव सभसाद, प्रताप बर्मा नगर अध्यक्ष, सपा, गौरब यादव, सोनू यादव, आदि लोग मौजूद रहे।