गौतमबुद्ध नगर के दादरी थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो पुलिस कांस्टेबल और 6 बदमाश घायल हो गए...दरअसल पुलिस को एक ट्रक में बदमाशों के होने की सूचना मिली जिसके बाद मुठभेड़ शुरु हो गई...आपको बता दें..यह गैंग ट्रकों से रिम सहित टायर चोरी करने वाला गैंग है कुछ दिन पूर्व दादरी क्षेत्र में इन्हीं बदमाशों ने दो घटनाओं को अंजाम दिया था... जिसमें एक ट्रक से 11 टायर और दूसरे ट्रक से 14 टायर रिम सहित खोल कर ले गए थे इसमें से 10 टायर रिम सहित बरामद हुआ है.