¡Sorpréndeme!

जेल जाने से पहले आरोपी ने बनाया टिकटॉक वीडियो, पुलिस मूकदर्शक बन देखती रही

2020-06-09 95 Dailymotion

छतरपुर में जेल जाने से पहले जेल के दरवाजे पर खड़े होकर आरोपी ने पुलिस के सामने ही टिकटॉक वीडियो बनाता रहा और पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रही। वीडियो में आरोपी हथकड़ी हिलाकर अपना वीडियो बनाता रहा। बता दें कि पिछले दिनों आर्म्स एक्ट के मामले में सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी राहिल पटेल को गिरफ्तार किया था जहां 6 जून शनिवार को पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा था जहां आरोपी को 2 आरक्षक जेल छोड़ने गये थे और वहीं जेल परिसर के अंदर ही आरोपी ने दोस्तों के जरिये अपना वीडियो बनवाया और सोशल साइट पर वायरल कर दिया। वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।