लगभग ढाई महीने की बंदी के बाद देश के पूजा स्थलों में आज फिर से भक्तों की भीड़ उमड़ी है. हालांकि इस बार भीड़ अनुशासित, सयंमित और नियंत्रित है. श्रद्धालुओं को मंदिर के गर्भगृह में जाने की इजाजत नहीं है. मस्जिदों और चर्चों में काफी एहतियात बरतने को कहा गया है.दिल्ली की प्रसिद्ध जामा मस्जिद भी आज से इबादत के लिए खुल गई है. मस्जिद में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जामा मस्जिद के अंदिर निशान लगाए गए हैं.