— 22 जून को होनी थी परीक्षा
— जल्द होगी नई तारीख की घोषणा
— अब तक दो बार स्थगित हुई परीक्षा की तिथि
जयपुर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (एनसीएचएम) जेईई 2020 परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 22 जून को होनी थी। अभी फिलहाल नई तारीखों की घोषणा नहीं की गई है। एनटीए ने उम्मीदवारों से प्राप्त विभिन्न अनुरोधों को देखते हुए परीक्षा स्थगित की है।
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान स्थिति और कई उम्मीदवारों से प्राप्त अनुरोधों को देखते हुए यह परीक्षा स्थगित की गई है। इसके लिए उन्होंने भी एनटीए को परीक्षा स्थगित करने की सलाह दी है। नई तारीखों की जल्द ही घोषणा की जाएगी।
पहले भी की स्थगित
इससे पहले एनसीएचएम जेईई 2020 का आयोजन 25 अप्रेल को होना था, फिर इसकी तिथि 22 जून तय की गई। अब उसे भी स्थगित कर दिया है। एनटीए के आधिकारिक नोटिस के अनुसार, एडमिट कार्ड परीक्षा के आयोजन से 15 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे। उम्मीदवार अपने एनसीएचएम जेईई 2020 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in या nchmjee.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे।
परीक्षा के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी उम्मीदवार इन पांच नंबरों से ले सकते हैं। ये नंबर हैं 8287471852, 8178359845, 9650173668,
9599676953, 8882356803