¡Sorpréndeme!

अयोध्या: खुले रामलला के द्वार, मथुरा में बांके बिहारी के दर्शन के लिए अभी करना होगा और इंतजार

2020-06-08 684 Dailymotion

ayodhyas-famous-ram-mandir-reopens-today-but-most-mathura-temples-shut-down-swee-pics

नई दिल्ली। लॉकडाउन के पांचवें फेज में धार्मिंक स्थलों को खोलने की इजाजत दी है। राज्य सरकारों को ये फैसला लेने का हक दिया गया है। गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में मंदिरों, मस्जिदों , गुरुद्वारे को खोलने का निर्देश दिया, जिसके बाद आज अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, नागेश्वर नाथ मंदिर, कनक भवन समेत तमाम मंदिरों को खोल लिया गया है। 80 दिनों के बाद आज से भक्त रामलला के दर्शन कर पाएंगे। जहां अयोध्या के राम मंदिर को खोल दिया तो वहीं भक्तों को मथुरा के बांके बिहारी के दर्शन के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा।