¡Sorpréndeme!

खुदाई के दौरान मनरेगा मजदूरों के हाथ लगा 'खजाना', सिक्कों के बंटवारे को लेकर उलझे मजदूर

2020-06-08 2 Dailymotion

mgnrega-laborers-got-pot-full-of-coins-during-work-in-khaknar

बुरहानपुर। मनरेगा के ये मजदूर रोजाना की तरह ही काम कर रहे थे, मगर आज का दिन इनके लिए बेहद खास था। इन्हें जमीन में गड़ा धन मिला, जिसके बंटवारे को लेकर मजदूर के बीच बहस भी हुई। फिर इनके हाथ फूटी कोडी भी नहीं लगी। पूरा धन सरकार ने जब्त कर लिया।