¡Sorpréndeme!

कोरोना वायरस से बचाव के लिए कॉमन मैन को क्या सलाह दे रहे हैं नेता, देखिए कार्टूनिस्ट सुधाकर का नजरिया.

2020-06-07 66 Dailymotion

देश में लॉक डाउन के दौरान लगाई कई पाबंदियां अब धीरे-धीरे खत्म होने के कगार पर हैं. कुछ गतिविधियों को छोड़कर अधिकांश गतिविधियां सरकार ने फिर से शुरू कर दी है .साथ ही जनता को हिदायत दी है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग और वायरस से बचाव के दूसरे तरीके अपनाते हुए अपना ख्याल रखें.अर्थात सरकार ने जनता को इस बीमारी से अपने स्तर पर ही बचने की सलाह दी है. इधर बिहार में विधानसभा चुनाव धीरे-धीरे नजदीक आ रहे हैं इस स्थिति में केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा और प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी रणनीति बनाने में जुट गई हैं. इसलिए अब सत्ता और विपक्ष दोनों का ध्यान कोरोना वायरस से हटकर धीरे-धीरे सत्ता की तरफ चला गया है. कुछ दिनों बाद जब नेता पूरी तरह चुनावी रंग में डूब जाएंगे आम आदमी को अपना ख्याल खुद ही रखना पड़ेगा. जनता को कोरोना से बचाव के मामले में अब आत्मनिर्भर होना है .देखिए इस मुद्दे पर कार्टूनिस्ट सुधाकर का कटाक्ष