¡Sorpréndeme!

डीएम आवास के पास घंटो तक तड़पता रहा प्रवासी मजदूर, किसी ने नही की मदद

2020-06-06 22 Dailymotion

जनपद फतेहपुर के डी एम आवास के बाहर कई घंटो तक तड़पता रहा प्रवासी मजदूर ,जो अपनी मजबूरी और बेबसी के कारण पैदल चलते हुए आया था ।चलते-चलते पैरों में छाले हो जाने के कारण वह सड़क पर गिर पड़ा। सूचना देने के लिये DM के सीयूजी पर फोन भी किया परंतु फोन नही उठा जिस की वजह से वहाँ पर रहने वाले स्थानीय लोगों में नाराजगी देखने को मिली ।अब प्रश्न यह उठता है की जब फतेहपुर शहर के जिला अधिकारी आवास के नजदीक का यह हाल है कि एक प्रवासी मजदूर को जिला प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की कोई मदद नहीं मिली तो संपूर्ण जिले के प्रवासी मजदूरों का क्या होगा जो कि एक गंभीर चिंता का विषय।