¡Sorpréndeme!

George Flyod Protest ट्रंप का ये वीडियो Twitter ने किया Disable तो Trump झल्लाए

2020-06-06 7 Dailymotion

ट्विटर ( Twitter) के साथ अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(Donald Trump) की वॉर शायद अब और लंबी चलने वाली है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नकेल कसने की तैयारी करने वाली ट्रंप के खिलाफ दूसरे प्लेटफॉम्र्स ने भी झंडा बुलंद कर दिया है। लगता है इस वॉर में ट्विटर के साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम भी शामिल हो गए हैं। ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का जॉर्ज फ्लॉयड (George Flyod) को श्रद्धांजलि(Tribute) देने वाला वीडियो डिसेबल कर दिया है.

#GeorgeFlyodProtest #GeorgeFlyodTributeVideo #DonaldTrump #TwitterDisableTrumpVideo