¡Sorpréndeme!

Khabar Vishesh: अनलॉक में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, इटली को भारत ने छोड़ा पीछे

2020-06-06 1 Dailymotion

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (Corona Virus) का फैलाव तेजी से बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को 502 नए मरीजों की पहचान होने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9733 तक पहुंच गई है. अभी तक इससे 5648 लोग पूर्णतया ठीक होकर घर जा चुके हैं. संक्रमण (Infection) से अब तक 257 लोग दम तोड़ चुके हैं. संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि आगरा में 928, मेरठ में 493, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 609, लखनऊ में 442, कानपुर शहर में 466, गजियाबाद में 384, सहारनपुर में 264, फिरोजाबाद में 304, मुरादाबाद में 249, वाराणसी में 219, रामपुर में 197, जौनपुर में 249, बस्ती में 220, बाराबंकी में 168, अलीगढ़ में 177, हापुड़ में 158, बुलंदशहर में 167, सिद्धार्थनगर में 142, अयोध्या में 128, गाजीपुर में 154, अमेठी में 183 लोग संक्रमित 
#Uttarpradesh #Coronavirus #Lockdown