¡Sorpréndeme!

सब्जियां को गाड़ी से कुचलने पर SSP ने दारोगा को किया सस्पेंड, सैलरी काटकर दिया जाएगा मुआवजा

2020-06-06 1,756 Dailymotion

up-police-sub-inspector-suspended-for-crushing-vegetables-by-car-

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के घूरपुर इलाके में पुलिस का बर्बर चेहरा सामने आया है। यहां साप्ताहिक सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने पर घूरपुर थाने में तैनात दारोगा सुमित आनन्द ने अपनी सरकारी गाड़ी से किसानों की सब्जियों को रौंद डाला। दारोगा की इस हरकत से सब्जी मंडी में हड़कंप मच गया। इस बीच किसी ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दारोगा के खिलाफ कार्रवाई करने और किसानों के नुकसान की भरपाई करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद एसएसपी सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दारोगा को निलंबित कर दिया।