¡Sorpréndeme!

ग्राम उझियानी में 107 मजदूरों को मनरेगा में मिला काम

2020-06-05 8 Dailymotion

महेवा ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम उझियानी में लंबे समय के बाद 107 बेरोजगार मजदूरों को ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव के द्वारा मनरेगा में कार्य दिया गया है क्योंकि लॉक डाउन के बाद सारे ही मजदूर बेरोजगार होते हुए नजर आ रहे थे इसी वजह से ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव के द्वारा तालाब की खुदाई में 107 मजदूरों को कार्य दिया गया।