¡Sorpréndeme!

मनोज तिवारी के घर में प्यासे मोर ने दी दस्तक ,देखिये कैसा था नजारा

2020-06-05 140 Dailymotion

"भोजपुरी फिल्मो के सुपरस्टार एक्टर और सिंगर मनोज तिवारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है.इस वीडियो में मनोज तिवारी ने अपने घर पर आये मोर से मिलवाया .यह मोर पानी की तलाश में उनके घर के गार्डन में घुस गया था और पानी की तलाश कर रहा था.जब उसे पानी मिल गया तब उसने अपनी प्यास बुझाई .
मनोज तिवारी ने इस प्यारे से दृश्य को अपने कमरे में कैद किया और अपने फैंस के बिच शेयर किया."