शाहजहांपुर। कलान के ब्लाक मिर्जापुर के राजीव अग्रवाल आरक्षण के लिए रिपोर्ट लगाने गए। लेखपाल ने एक पालने को लेकर की पैसों की मांग, जिससे राजीव आग बबूला हो गए। उन्होंने कहा कि '2 बीघा खेत वाला क्या करोड़पति है ? और जो लोग नौकरी करते हैं 20 बीघा, 50 बीघा खेत जोतते हैं, वह लोग क्या गरीब हैं? ' सामने कानूनगो खड़े-खड़े देखते रहे, जिनके मुंह से जवाब तक नहीं निकला। जब कानूनगो साहब और लेखपाल मिलकर पैसे नहीं ले रहे हैं तो उन्होंने वहां पर जवाब क्यों नहीं दिया? लेखपालों का चल रहा है इसी तरह से काला धंधा और गरीब जनता से लूट रहे हैं अवैध वसूली।