¡Sorpréndeme!

मैन ऑफ द मैच बनने के बाद भी नहीं खेल पाए अगला मैच

2020-06-04 23 Dailymotion

क्रिकेट गजब का खेल है. खेल में कब क्‍या जाए किसी को नहीं पता, लेकिन यह बात केवल खेल ही नहीं खिलाड़ियों के साथ भी उतनी ही लागू होती है. कब कौन सा खिलाड़ी हीरो बन जाए और उस हीरो बनने के बाद भी उसे अगले मैच में न खिलाया जाए तो उस पर क्‍या बीतती होगी. सोचिए जरा. आज हम आपको कुछ ऐेसे खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे है, जिन्‍होंने एक मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्‍कार जीता, लेकिन उसके बाद अगले मैच में ही उन्‍हें खेलने का मौका नहीं दिया गया. लेकिन इससे पहले कि आप उन खिलाड़ियों के बारे में जानें, उससे पहले अभी के अभी nn Sports को सबस्‍क्राइव कीजिए और नीचे तो बेल आइकन दिख रहा है, उसे भी प्रेस कीजिए. 
#IPL 2020 #IPL13 #IPLbreakingnews #IPLnews #latestIPLupdates