¡Sorpréndeme!

महाराष्ट्र, गुजरात में आए तूफान का राजसमंद में दिखा असर

2020-06-04 115 Dailymotion

राजसमंद. महाराष्ट्र, गुजरात में कहर बने चक्रवाती तूफान निसर्ग का असर गुरुवार को राजसमंद में भी दिखा। यहां सुबह से बादल छाए रहे तथा दोपहर को करीब डेढ़ घंटे तक रिमझिम बारिश हुई। बारिश से सडक़ों पर पानी बहा, वहीं नाली में कचरा जाने से वे जाम हो गईं और सडक़ों पर आधा-आधा फीट पानी भर गया। इधर तेज हवा के साथ आई बारिश ने तापमान को करीब २ डिग्री गिरा दिया। जिससे दोपहर के समय गर्मी से राहत रही, लेकिन बारिश के बाद खिली धूप से उमस बढ़ गई, जिससे लोग पसीने से तरबतर नजर आए।