उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री कोरोना पॉजिटिव, विपक्ष ने लगाया जानकारी छिपाने का आरोप तो बचाव में उतरे मदन कौशिक
2020-06-04 114 Dailymotion
उत्तराखंड सरकार के मंत्री सत्पाल महाराज और उनका परिवार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, हालांकि विपक्ष का आरोप है कि उन्होंने जरूरी सूचना छिपाई है. अब इसमें मदन कौशिक सत्पाल महाराज के बचाव में उतर आए हैं. #SatpalMaharaj #Uttarakhand #Corona