¡Sorpréndeme!

Nisarga Cyclone जानिए क्यों पड़ा इस तूफान का नाम Nisarga, बांग्लादेश से क्या है कनेक्शन

2020-06-03 49 Dailymotion

कभी अम्फान, कभी हुदहुद, कभी तितली, कभी फनी और अब निसर्ग पिछले कई सालों से तूफानों के ऐसे ही नाम सुनते आ रहे हैं। क्यों इन तूफानों के नाम रखे जाते हैं, इसके पीछे क्या तर्क है, कौन रखता है इनके नाम। दरअसल साल 2000 से इसकी शुरूआत हुई थी। बांग्लादेश श्रीलंका, म्यामांर, भारत, मालदीव, ओमान, पाकिस्तान, थाईलैंड और श्रीलंका ने फैसला किया कि उनके क्षेत्रों में उठने वाले तूफान का नाम वे खुद रखेंगे।
#NisargaCyclone #NisargaCycloneMumbai #CycloneinAlibaug